General Rule

  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    अनुशासनिक निर्देश एवं नियम

    एक विद्यार्थी के रूप में आप महाविद्यालय परिवार के एक सदस्य, हैं और आपसे आशा एवं अपेक्षा की जाती है कि आप अपने क्रिया-कलापों एवं आचरण के प्रति सजग रहकर महाविद्यालय के गौरव की अभिवृद्धि करेंगे। इसके निमित्त प्रत्येक छात्र/छात्रा को निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है-

    • प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक परिचय-पत्र प्राप्त होगा, जिसे सदैव अपने पास रखना आवश्यक है तथा महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा माँगने पर तत्काल प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यह परिचय-पत्र जो पुस्तकालय पत्र का भी कार्य करेगा, जो प्राचार्य द्वारा प्रमाणित होगा।
    • परिचय-पत्र का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष होगा।
    • किसी दूसरे का परिचय-पत्र पा जाने या अपना परिचय-पत्र गायब हो जाने की सूचना छात्र/छात्रा को महाविद्यालय के प्राचार्य को अवश्य देना होगा।
    • जिस छात्र/छात्रा का मूल परिचय-पत्र गायब हो जायेगा, उसे महाविद्यालय कार्यलय में रु० बीस (20/-) शुल्क जमा करके परिचय-पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त करना होगा।
    • किसी भी छात्र/छात्रा द्वारा किसी अन्य छात्र/छात्रा के परिचय-पत्र का प्रयोग करना अक्षम्य अपराध माना जोयगा।
    • शिक्षण अवधि में बिना प्राचार्य/मुख्य नियन्ता की अनुमति के महाविद्यालय परिसर से बाहर जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी तथा ऐसे छात्र/छात्राओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
    • प्रत्येक छात्र/छात्रा को निर्धारित परिधान (ड्रेस) में ही महाविद्यालय आना अनिवार्य है।
    • महाविद्यालय परिसर एवं मुख्य परीक्षा में मोबाइल का प्रयोग वर्जित हैं। अगर कोई छात्र/छात्रा परिसर में मोबाइल का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे रु0-50/- का अर्थदण्ड देना होगा तथा इसकी पुनरावृत्ति पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
    • महाविद्यालय परिसर में पान, गुटखा, धूम्रपान आदि का प्रयोग सर्वथा प्रतिबन्धित है। प्रत्येक छात्र/छात्रा से यह अपेक्षा की जाती है कि वे इसका पूर्णतः अनुपालन करेंगे।
  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    उपस्थिति

    विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रत्येक छात्र/छात्रा की प्रत्येक कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य हैं। वांछित उपस्थिति के कम होने पर छात्र/छात्राओं को परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। अपनी उपस्थिति के विषय में अवगत होते रहने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है।

    • छात्र/छात्राओं के उपस्थिति की न्यूनता सम्बन्धित सूचना समय-समय पर महाविद्यालय सूचना पट्ट पर लगायी जाती है। अभिभावकों से आशा की जाती है कि वे इस सम्बन्ध में अपने पाल्यों की और पूरा ध्यान रखेंगे।
    • प्राध्यापक/प्राध्यापिका द्वारा कक्षा पंजिकाओं में भी उपस्थिति का ब्यौरा रखा जाता है। छात्र/छात्राओं को चहिए कि वे समय-समय पर अपनी उपस्थिति की जानकारी के लिए प्राध्यापक/प्राध्यापिकागण से सम्पर्क करते रहें।